If you have not linked your PAN and Aadhaar yet, you will not get dividend from April 1

नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है. मंगलवार 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में कई नियम में बदलाव भी होने वाले हैं. जिसका असर करोड़ों लोगों के जीवन पर पड़ेगा. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कौन -कौन से बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे.

नहीं मिलेगा डिविडेंड

अगर आपने अभी तक अपना पैन और आधार को लिंक नहीं किया है तो आपको 1 अप्रैल 2025 से डिविडेंड मिलना बंद हो जाएगा. इसके बाद डिविडेंड और कैपिटल गेन्स से भी जाने वाली टीडीएस डिडक्शन में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. इतना ही नहीं, आपको फॉर्म 26AS में कोई क्रेडिट भी नहीं मिलेगा.

म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट

म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट के लिए नियम काफी सख्त होते जा रहे हैं. सेबी द्वारा नॉन -बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के लिए बनाए गए नए नियम लागू होने जा रहे हैं. नए नियमों के मुताबिक, सभी यूजर्स को अपनी केवाईसी और बनाए गए नॉमिनी की सारी डिटेल्स को फिर से वेरीफाई करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट भी फ्रीज किए जा सकते हैं.

UPI नहीं चलेगा

देश में बढ़ रहे फाइनेंशियल फ्रॉड को कम करने के लिए NPCI 1 अप्रैल 2025 से यूपीआई के नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. जिस बैंक अकाउंट से आप यूपीआई चला रहे हैं, उस बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर अगर लंबे समय से इनएक्टिव है तो ऐसी यूपीआई आईडी 1 अप्रैल से बंद कर दी जाएगी.

टैक्स रिजीम में भी बदलाव

अगर आप नया टैक्स रिजीम सेलेक्ट करते हैं और अब पुरानी टैक्स व्यवस्था में जाना चाहते हैं तो आप ये बदलाव भी कर सकते हैं. अगर आप टैक्स फाइलिंग के समय ओल्ड टैक्स रिजीम की घोषणा नहीं करते हैं तो सिस्टम ऑटोमेटिक आपको न्यू टैक्स रिजीम में डाल देगा.

Leave a Comment